Top 5 Best Free Apps For Youtubers | Best free apps for YouTubers | Best apps for YouTube video editing | Best apps for YouTubers | Top 10 apps for YouTubers | Apps for YouTubers Android | Best app for YouTube
नमस्कर मेरा नाम है Jitendra स्वागत है Yadavjitendra7 Blog मे । इस पोस्ट मे आपको “Top 5 Best Free Apps For Youtubers” के बारे मे बहुत ही अच्छी और बेहतरीन जानकारी देंगे ।
आज के समय यूट्यूब पर काम करके लोग अच्छा पैसा बना रहे हैं इसी के चलते हर कोई यूट्यूब पर आना चाहता है और घर बैठे ही यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है । लेकिन होता ये है की अक्सर लोग किसी को देख कर यूट्यूब तो शुरू कर देते हैं ।
Join Telegram
परंतु बिना सही जानकारी के लोगों के हाथ केवल असफलता ही लगती है और उनकी सारी मेहनत बेकार ही जाती है । आप भी यूट्यूब पर काम कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं । आपके पास सिर्फ अपना मोबाईल है तब भी आप काम कर सकते हैं । आपको यह पोस्ट पूरा अवश्य पढ़ना चाहिए ।
जिस तरह हमने अपने पिछले लेख मे आपको बताया कि “यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च कैसे करें” और “बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब पर कैसे काम करें” बिल्कुल उसी तरह इस लेख “Top 5 Best Free Apps For Youtubers” को भी बहुत आसान भाषा मे समझाने का प्रयास करेंगे ।
Top 5 Best Free Apps For Youtubers
यूट्यूब पर मोबाईल से काम करने के लिए आपको कुछ ऐसे एप की जरूरत होती है जो आपका काम आसान ही नहीं , बल्कि आपका समय भी बचाते हैं । इस पोस्ट मे हम आपको 5 से ज्यादा ऐसे apps बताने वाले हैं। जो यूट्यूब पर काम करने वाले हर एक व्यक्ति की पहली जरूरत हैं ।
Top 5 Best Free Apps For Youtubers – Youtube पर काम करने के लिए विडिओ को एडिट करना , thumbnail बनाना , ज्यादा सर्च किया जाने वाला Title लिखना , Tags और discription मे विडिओ से संबंधित जानकारी भरना , विडिओ का Intro और Outro बनाना आदि कामों को महत्वपूर्ण माना जाता है ।
ये सभी काम आप मोबाईल पर कर सकते हैं और वो भी कम समय मे आपके सभी काम को आसान बनाने मे कुछ Free Apps आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे । मैं खुद इन्ही एप को उपयोग करता हूँ और तभी आपको सही जानकारी दे रहा हूँ ।
#1 VN Editor
Top 5 Best Free Apps For Youtubers – यूट्यूब पर काम करने के लिए सबसे जरूरी काम होता है अपनी विडिओ को अपलोड करने से पहले एडिट करना । कहने का मतलब है की विडिओ को रिकार्ड करते समय की गई गलतियों को हटाने और अपनी विडिओ को साफ और सुंदर बनाने के लिए विडिओ को एडिट करना बहुत ही जरूरी होता है ।
यूट्यूब के लिए या फिर अन्य किसी भी तरह की विडिओ को एडिट करने के लिए VN Editor App को उपयोग कर सकते हैं । इस एप की सबसे अच्छी बात है की इसमे किसी भी तरह का कोई भी logo या फिर watermark देखने को नहीं मिलता है ।
यह App आपको गूगल के Playstore मे बहुत ही आसानी और बिल्कुल फ्री मे मिलता है । इसमे आप विडिओ को Cut , crop , zoom , colour , text और भी video edit करने के लिए सभी जरूरी fetures बहुत आसानी से मिल जाते हैं ।
VN Editor App के फायदे –
- इसमे आपको Watermark नहीं मिलता है ।
- यह बिल्कुल फ्री है कोई भी उपयोग कर सकता है ।
- Kinemaster की तरह किसी भी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड नहीं करना होता है ।
- यह एप Google Play Store पर मिल जाता है ।
- vn editor मे इंस्टाग्राम के लिए रील्स भी एडिट कर सकते हैं ।
#2 PixelLab
विडिओ एडिट के बाद जब अपलोड होती है तब सबसे पहला काम होता है विडिओ का Thumbnail बनाना । यूट्यूब की हर एक विडिओ पर ज्यादा से ज्यादा view लाने के लिए Thumbnail की अहम भूमिका होती है ।
जितना अच्छा आपका thumbnail होगा उतना ही ज्यादा विडिओ पर views आने के चांस बढ़ जाते हैं । एक अच्छा thumbnail बनाने के लिए एक अच्छा Mobile app है PixelLab ! अगर आप इस एप का उपयोग करते हैं तो बहुत ही अच्छा HD thumnail बना सकते हैं ।
इस एप की सबसे अच्छी बात है यह बिल्कुल फ्री है । इसमे आप Thumbnail ही नहीं अपने सोशल मीडिया के लिए अच्छे पोस्टर भी बना कर पोस्ट कर सकते हैं । इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Pixallab के फायदे –
- PixelLab से YouTube Channel के लिए Logo तथा Banner और Poster भी डिजाइन कर सकते है।
- इस ऐप में आपको फोटो एडिटिंग के वो सभी कमाल के फीचर्स बिलकुल फ्री में मिल जाते हैं ।
- Pixellab को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त हुई है और 100 M से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है ।
- इस एप का उपयोग करते हैं तो बहुत ही अच्छा HD thumnail बना सकते हैं ।
- Pixallab में आप जो भी Thumbnail बनाते है वह ऑटोसेव हो जाती है ।
#3 Canva
Top 5 Best Free Apps For Youtubers – Canva App भी यूट्यूब पर काम करने वाले व्यक्ति का बहुत काम आसान करता है । इससे आप thumbnail के साथ साथ logo , banner art , poster , विडिओ मे उपयोग होने वाले Outro और Intro को केवल 2 मिनट मे तैयार कर सकते हैं ।
Youtube विडिओ के लिए png और animation , Visual Graphics को Canva की मदद से आप बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते हैं ।
Canva आपको एप और वेबसाइट दोनों सेवाएं देता है । अगर आपको एप डाउनलोड नहीं करना है या फिर आप COMPUTER पर काम करना चाहते हैं तो सभी काम अनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं ।
canva मे आपको हजारों template मिलती हैं उनको केवल text edit करके आप बहुत कम समय मे Youtube Thumbnail बना सकते हैं ।
canva मे आपको फ्री और प्रो दोनों सेवाएं मिल जाती हैं । लेकिन मैं खुद इसका फ्री वर्ज़न उपयोग करता हूँ काफी अच्छा और बड़िया है । इसका उपयोग भी बहुत आसान है ।
Canva के फायदे –
- इससे आप thumbnail के साथ साथ logo , banner art , poster आदि जल्दी से बना सकते हैं ।
- Canva मे आपको फ्री और प्रो दोनों सेवाएं मिलती हैं ।
- App और वेबसाइट दोनों मे किसी पर भी काम कर सकते हैं ।
- आपके द्वारा बनाई गई फोटो या पोस्टर सुरक्षित रहती है बाद मे कभी भी उपयोग कर सकते हैं ।
- canva मे आपको हजारों template मिलती हैं उनको केवल text edit करके तैयार कर सकते हैं ।
#4 XRecorder
यूट्यूब पर काम करने वाले व्यक्ति को कभी न कभी कोई भी जानकारी देने के लिए या कुछ भी सिखाने के लिए या फिर अगर गेमिंग संबंधी विडिओ बनाना होता है तो स्क्रीन को रिकार्ड करना पड़ता है ।
तब आपको XRecorder Apps की जरूरत पड़ती है । इस एप की मदद से आप अपने मोबाईल की स्क्रीन को बेहतर रिकार्ड कर सकते हैं ।
यूट्यूब की दुनियाँ मे जिनको गेम आदि के विडिओ बनाना होता है उनके लिए यह बहुत ही कमाल की एप है । साथ ही जो video editing और photo editing के विडिओ बनाते हैं उनके लिए भी बहुत मददगार साबित होता है ।
यह एप उपयोग करने मे बहुत ही सरल है । Google Play Store पर मिल जाता है इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है । स्क्रीन रिकार्ड के साथ साथ स्क्रीन शॉट भी लिया जा सकता है ।
XRecorder के फायदे –
- अच्छी quality की स्क्रीन विडिओ रिकार्ड होती है ।
- Google play store से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- बिल्कुल फ्री मे इसका उपयोग कर सकते हैं ।
- और कम Mb मे अच्छा काम करके देता है ।
#5 Yt Studio
Top 5 Best Free Apps For Youtubers – Yt Studio App हर एक Youtuber की जरूरत है । इस App के माध्यम से अपने चैनल के बारे मे सभी जानकारी मिलती है । कितने views और कितने Subscribe हुए हैं ।
कौन सी विडिओ पर ज्यादा view आ रहे हैं । अंतिम 28 दिन या 7 दिन का status देख सकते हैं । इतना हो नहीं कितनी कमाई हुई है और कौन कौन से कीवर्ड के सर्च किए जाने पर आपके विडिओ रैंक होते हैं ।
Yt Studio App के जरिए आप अपने किसी भी विडिओ पर आए कमेन्ट का रिप्लाइ कर सकते हैं और इतना ही नहीं किसी भी विडिओ के टाइटल , टैग और Thumbnail को भी एडिट कर सकते हैं ।
Yt Studio के फायदे –
- अंतिम 28 दिन या 7 दिन का status देख सकते हैं ।
- विडिओ के टाइटल , टैग और Thumbnail को बदल सकते हैं ।
- पता कर सकते हैं कितने views और कितने Subscribe हुए हैं ।
- विडिओ पर आए कमेन्ट का रिप्लाइ कर सकते हैं ।
- इस एप को प्ले स्टोर से फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं ।
अन्य भी पढ़ें –
- 11 Top Youtube Shorts Channel Ideas
- Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye ?
- Youtube Par Bina Face Dikhaye Video Kaise Banaye | बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ?
- YouTube Shorts Par views kaise Badhaye | यूट्यूब शॉर्ट्स विडिओ पर मे व्यू कैसे बढ़ाएं ?
- Youtube Keyword Research Kaise Karen | यूट्यूब के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?, जाने सबसे आसान तरीका तरीका।
- Affiliate Marketing Kaise Kare | एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें ? और पैसे कैसे कमाए ।
- Youtube se paise kaise kamaye 2022 | Youtube से पैसा कैसे कमाए
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se | मोबाईल से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके
FAQ | Top 5 Best Free Apps For Youtubers
Q . यूट्यूब विडिओ edit करने के लिए फ्री App कौन सा है?
Ans- Youtube Video एडिट करने के लिए सबसे अच्छा फ्री app VN Editor है ।
Q . यूट्यूब चैनल के लिए Logo कहाँ से बनाएं?
Ans- Logo बनाने के लिए आप canva एप या PixelLab एप का उपयोग कर सकते हैं ।
Q . यूट्यूब चैनल की सभी जानकारी कहाँ से लें?
Ans- Youtube चैनल का स्टैटस जानने के लिए YT Studio एप को उपयोग करें ।
Q . यूट्यूब विडिओ के लिए कौन से एप से स्क्रीन रिकार्ड करें?
Ans- Youtube विडिओ के लिए अच्छे स्क्रीन रिकार्ड एप मे XRecorder एप को उपयोग कर सकते हैं ।
अंतिम शव्द –
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Top 5 Best Free Apps For Youtubers ” पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी दे सकें ।
इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहने लिए आपका धन्यवाद !
2 thoughts on “Top 5 Best Free Apps For Youtubers 2024 | ये 5 फ्री एप हैं Youtubers के लिए बहुत काम की !”