Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023 | जानिए 2023 में गणेश चतुर्थी कब है ? और क्या है मनाने की सही विधि ।

(Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023, गणेश चतुर्थी कब है, 2023 में गणेश चतुर्थी कब है, गणेश चतुर्थी कब है, गणेश चतुर्थी कैसे मनाई जाती है, Ganesh Chaturthi 2023 start and end date, Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days, Ganesh Chaturthi is celebrated in which state)

Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023 : नमस्कार , स्वागत है आपका Yadavjitendra7.Com हिन्दी ब्लॉग में । आज हम आपको देवों में प्रथम पूजे जाने वाले श्री गणेश के बारे में बताने जा रहे हैं भगवान श्री गणेश जी का व्रत करने से आपको क्या फायदा मिलेगा। और गणेश चतुर्थी का व्रत हिंदू त्योहारों में प्रमुख क्यों माना जाता है और क्यों गणेश चतुर्थी को प्रत्येक वर्ष भगवान श्री गणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है हिंदू रिवाजों के अनुसार जब भी किसी शुभ काम को पूरा प्रारंभ किया जाता है तो सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।

यहां तक कि कोई मंदिर जाकर भगवान की पूजन करता है तो सबसे पहले श्री गणेश की पूजन करता है इसलिए भगवान गणेश को प्रथम गणेश जी कहते हैं।भारत के महाराष्ट्र राज्य में यह त्यौहार सर्वाधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है महाराष्ट्र के लोगों का दिन ही श्री गणेश का नाम लेकर शुरु होता है चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का पूजन ज्ञान और सौभाग्य की वृद्धि के लिए किया जाता है।

Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023
Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023

भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था इस लेख मैं हम आपको गणेश चतुर्थी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से देंगे आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Also Read – Divya tanwar biography in hindi

गणेश चतुर्थी क्यों मानते हैं ? (Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023 )

त्यौहार का नाम गणेश चतुर्थी 2023
गणेश चतुर्थी 2023 कब है
मंगलवार , 19 सितंबर
गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है भगवान गणेश के जन्म दिवस है
गणेश चतुर्थी कहां मनाया जाता है मुख्य रूप से महाराष्ट्र राज्य में
म्हूरत शाम 3:23 बजे से प्रारंभ

 

गणेश चतुर्थी का क्या महत्व है (What is the importance of Ganesh Chaturthi)

  • किसी भी पूजन को करने से पहले भगवान श्री गणेश का पूजन किया जाता है तभी उस पूजन को सफल माना जाता है।
  • कृष्ण पक्ष को लोक संकट चतुर्थी का पूजन करते हैं इसलिए भगवान गणेश को संकटनाशन भी कहते हैं क्योंकि संकट चतुर्थी लोगों के सभी संकटों को हर लेती है।
  • जिस लड़का या लड़की की शादी नहीं हो रही है वह गणेश जी का पूजन करें तो उनकी भी जल्दी शादी हो जाएगी।
  • घर में सुख,शांति, संतान की लंबी आयु और सौहार्द को बनाए रखने के लिए भी माताएं गणेश चतुर्थी का व्रत करती है।
  • कई लोगों के घर में हमेशा कलेश और अशांति बनी रहती है तो उस घर में शांति बनाए रखने के लिए भी लोग गणेश चतुर्थी का व्रत रखती है।
Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023
Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023

गणेश चतुर्थी कब और कहां मनाई जाती है (When and where is Ganesh Chaturthi celebrated)

Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023 : भारत में प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी का त्योहार भादो मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है जबकि प्रत्येक महीने में संकट और विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। परंतु भगवान श्री गणेश का जन्म दिवस भादो महीने की गणेश चतुर्थी पर मनाया जाता है यह पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है।

महाराष्ट्र के लोग पूरे रीति रिवाज के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं वैसे तो देश विदेशों में भी गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है।

परंतु  महाराष्ट्र राज्य के लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय त्यौहार है अधिकतर लोग संकट को दूर करने और खुशियों को बनाए रखने के लिए चतुर्थी का व्रत करते हैं ताकि भगवान जल्दी से जल्दी प्रसन्न होकर उनकी इच्छाओं को पूर्ण करें । आज के समय में यदि आप गूगल पर सर्च करते हैं तो विभिन्न प्रकार की गलत जानकारी आपको मिल जाती है लेकिन हम आपको यहां सभी जानकारी सही बताएंगे.

Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023
Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023

गणेश चतुर्थी पूजन विधि (ganesh chaturthi puja vidhi)

भादो मास की गणेश चतुर्थी की पूजन विधि में आने वाले संकट से बचाव के लिए पूजन विधि अलग प्रकार से की जाती है जिस दिन गजानंद का जन्म दिवस मनाया जाता है उस दिन उनकी पूजा दोपहर में की जाती है।

  • भादो मास की गणेश चतुर्थी के दिन पंचांग में मुहूर्त देखकर गणेश जी की स्थापना करें।
  • सबसे पहले आपको ईशान कोण में साफ-सुथरी चौकी और हल्दी से लेप कर उस पर चावल के अच्छे दाने रखें और उसके ऊपर पटा रख दें।
  • पट्टे पर पीला या लाल रंग का कपड़ा बिछा दे कपड़े के ऊपर केले का पत्ता रखें उस पर गणेश जी की मूर्ति रखकर स्थापना करें।
  • मूर्ति के दाहिने ओर एक तांबे का कलश जल से भरकर उसमें थोड़े चावल 1 चक्का और थोड़े आम के पत्ते डालकर उस पर नारियल रखे उस नारियल में आपको कलावा लपेटना होगा।
  • आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इस कलश को मूर्ति के विसर्जन तक नहीं हटाना है।
  • सबसे पहले आपको कलश की पूजा जल चावल कुमकुम फूल डूबा कर करनी होती है।
  • अब आप श्री गणेश जी की पूजन जल चढ़ाकर उन्हें जनेऊ पहना कर नए वस्त्र अर्पण करें हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर अब उन पर फूल और प्रसाद चढ़ाएं।
  • गणेश जी को मोदक (बूंदी के लड्डू) सर्वाधिक प्रिय है आप उन्हें मौदा का ही भोग लगाएं फेर परिवार के लोगों के साथ मिलकर आरती करें और प्रसाद को बांट दें।
  • 2023 मैं गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी।
Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023
Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023

 

FAQ : Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023

Q. – गणेश चतुर्थी का त्योहार कब मनाया जाता है?

Ans. – गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। भगवान गणेश की चतुर्थी का त्यौहार भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है यह त्यौहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है

Q. – गणेश चतुर्थी का त्योहार क्यों मनाया जाता है?

Ans. – गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है

Q. – गणेश चतुर्थी 2023 में कब है?

Ans. – गणेश चतुर्थी 2023 को 19 सितंबर दिन मंगलवार को है।

 

 

अन्य भी पढ़ें –

केदार नाथ की यात्रा पर कैसे जाएं पूरी जानकारी । 

 

अंतिम शव्द –

आज के इस लेख में हमने आपको Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023 के बारे में विस्तार रूप से सभी प्रकार की जानकारी बताइ । गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है यह त्यौहार मुख्य रूप से भारत के राज्य महाराष्ट्र में मनाया जाता है।

Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023 : साथ ही आपने जाना गणेश चतुर्थी कब मनाया जाता है, गणेश चतुर क्यों गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है साल 2023 में गणेश चतुर्थी कब है ,गणेश चतुर्थी मुख्यता किस राज्य में मनाई जाती है  (Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days, Ganesh Chaturthi is celebrated in which state) इन सभी विषयों के बारे  उल्लेख किया है आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे धन्यवाद।

4 thoughts on “Ganesh Chaturthi Kyu Manate Hai 2023 | जानिए 2023 में गणेश चतुर्थी कब है ? और क्या है मनाने की सही विधि ।”

  1. I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अमिताभ बच्चन ने आखिर 14.5 करोड़ का प्लॉट अयोध्या में क्यों लिया ? Etawah : यहाँ की 7 जगह जो बनाती हैं इसको खास !! Hindi Shayri : चलो तुम छोड़ दो मुझको Hindi Shayri : हमने आंसू छुपा लिए थे । Salman Khan : ऐक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर बनने की सोचे थे भाईजान हुआ करोड़ों का नुकसान