Jio Sim Ki Call Details Kaise Nikale, जिओ कॉल डिटेल्स ऑनलाइन चेक कैसे करते हैं ।
जिओ प्रीपेड और पोस्टपेड
दोनों प्रकार के नंबरों की डिटेल्स प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में
My Jio App
इंस्टाल करना होगा
– अपने मोबाइल फोन में
My Jio
ऐप को खोलें । – उसके बाद अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें । – सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें
– बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने खुलकर आएंगे आपको स्टेटमेंट पर क्लिक करना है।
– जैसे ही आप स्टेटमेंट पर क्लिक करते हैं अब आपके सामने
Select Peroid
लिखा हुआ दिख जाएगा ।
– कितने दिन स्टेटमेंट चाहते हैं
7 Days, 15 Days, 30 Days
या फिर जिस भी Date मे किसी एक को सेलेक्ट करें ।
– इसके बाद
Download Statement
पर क्लिक करें । – PDF File मे
jio sim ki call details
सेव हो जाएगी ।
– PDF फाइल को खोलें और देखें । पूरा विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें