Youtube से पैसा कैसे कमाए ?

आज Youtube को विश्व भर मे लोग जानते हैं। और Youtube से पैसे भी कमा रहें हैं । जो लोग यूट्यूब से पैसे कमाते हैं उन लोगों को Youtuber कहा जाता है ।

Youtube से पैसा कमाने के लिए Youtube पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसे हर कोई अपने Mobile अथवा Computer से Creat कर सकता है ।

अक्सर आपने कहीं भी पढ़ा या सुना जरूर होगा की आज बहुत से लोग Youtube से पैसे कमा रहे हैं और आने वाले दिनों मे और अधिक लोग कमाएंगे

Youtube से पैसे आसानी से कमाये जा सकते हैं । ज्यादातर सभी लोग किसी भी चीज को पढ़ने से कहीं ज्यादा देखना पसंद करते हैं ।

जब आपके Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का विडिओ Watch Time पूरा हो जाता है फिर Monitize  के लिए Apply करना होता है

यूट्यूब आपके Channel को cheak करता है और जब Chennal Monitize हो जाता है तब आपकी Earning शुरू हो जाती है ।

सबसे पहला YouTube से पैसे कमाने का और अच्छा तरीका है Google Adsense जिससे अधिकतर लोग पैसे कमाते हैं ।

Adsenses Account मे जो भी पिछले की कमाई है। हर महीने 11 से 12 तारीख मे update होती है ।  100 $ हो जाने पर आपके बैंक मे आपका payment भेजा जाता है ।