यूट्यूब के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?, जाने सबसे आसान तरीका तरीका।

अगर आप भी एक youtuber या फिर एक Blogger हैं तो कीवर्ड रिसर्च करना बेहद जरूरी है चलिए आज जो तरीका मैं आपको बताऊँगा

कीवर्ड सर्च  (Research) ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से हम सभी google या youtube पे ज़्यादा Search किये जाने वाले Keyword / terms को आसानी से ढूढ़ सकते हैं

हम Popular सर्च कीवर्ड या terms को अपने पोस्ट / youtube video के Title / tag  में जोड़ करके ज्यादा ट्रैफिक और Search Engine में जल्दी ही High-Rank को प्राप्त कर सकते हैं

पहला तरीका है Auto Complete - Google पर जाएं अपने टॉपिक के कुछ keyword सर्च करे । आप देखेंगे कि गूगल आपको खुद ही कीवर्ड दिखाएगा

दूसरा तरीका है Releted Search  - टॉपिक को गूगल पर सर्च करें और आखिर मे देखें । जो भी आपके topic से releted लोगों द्वारा search किये गए होंगे । वही keyword आपके सामने शो होंगे 

तीसरा तरीका है free Keyword Tool - Google पे सर्च करें Free Keyword Tool इस वेबसाईट पर जाकर आप अच्छे अच्छे keyword उठा सकते हैं ।

पीछे बताए गए 3 तरीके से आप बहुत ही अच्छे कीवर्ड और Rank करने मे मदद करने वाले  keyword ले सकते हैं ।

कुछ बातें अवश्य याद रखे - अपने टॉपिक के अनुसार word सर्च करें । Users के सर्च intent को समझें। और समय देकर कीवर्ड को चुने ।