ट्रेंडिंग
By jitendra Dec ,25, 2023
विवेक बिंद्रा जो की पेशे से एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं ! जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं ।
विवेक बिंद्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में जन्मे और बड़े हुए !
विवेक बिंद्रा ने छोटी उम्र में अपने पिता को खोया और पढ़ाई पूरी करने के बाद इस्कान संस्था से साधु बन गए !
विवेक जी ने पढ़ाई के बाद 4 साल साधुजीवन और ब्रह्मचर्य पालन किया ।।
विवेक बिंद्रा ने सड़क के किनारे बुक स्टॉल लगाकर डिक्शनरी भी बेचें हैं ।।
विवेक विन्द्रा को इन दिनों बड़ा झटका लगा है एक तरफ जाने माने स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने आरोपों से घेर लिया है ।
विवेक विन्द्रा की हाल ही में हुए शादी से उनकी पत्नी और उन्मे नाराजगी बताई जा रही है । बात FIR तक पहुच चुकी है ।
अब देखना ये है कि क्या विवेकविन्द्रा जी अपने आप की सही सवित कर पाते हैं या नहीं और जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ ।
Easy steak tacos
Easy brunch recipes that will impress your guests
Desserts you can’t live without
Comfort food for all occasions
Our best taco recipes to date