भारत की पहली महिला जादूगर
सुहानी शाह भारत की पहली महिला जादूगर हैं । और सम्मोहन चिकित्सक और लेखक हैं । इन्होंने अब तक 5000 से अधिक स्टेज शो किए गए हैं ।
सुहानी शाह का जन्म सोमवार 29 जनवरी 1990 को उदयपुर, राजस्थान के एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ है ।
सुहानी केवल class 1 मे स्कूल गई । इसके बाद कभी भी स्कूल नहीं गई और घर पर ही रहकर पूरी पढ़ाई की ।
पहला शो केवल 7 साल की उम्र में ही लोगों के सामने किया और अब तक सुहानी का जादू भारत भर मे मशहूर है ।
उनके पिता चंद्रकांत शाह, एक फिटनेस सलाहकार और पर्सनल ट्रेनर तथा उनकी माता स्नेहलता शाह गृहिणी हैं. सुहानी का एक बड़ा भाई भी है जिनका विवाह हो चुका है
सुहानी शाह ने कई प्रसिद्ध लोगों जैसे अभिनेता अनुपम खेर, क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट आदि के लिए प्रदर्शन किया है
सुहानी शाह देश विदेश घूमने के साथ साथ पानी पूरी खाने और pet lover भी हैं । इन्होंने दो कुत्ते पाले हुए हैं । इनके इंस्टा पेज पर उनकी कई तस्वीरें मौजूद हैं ।
सुहानी शाह स्टेज शो करने के साथ साथ एक बहुत ही अच्छी youtuber भी हैं इनके channel पर 2.5 m का परिवार है ।
सुहानी शाह अभी Single हैं । जिनकी उम्र अब 32 साल हो गई है । ये अपनी लाइफ मे बेहद सरल स्वभाव और खुश रहने वाली लड़की हैं ।