Rakesh Yadav Maths Sir biography in Hindi

जीवन परिचय, उम्र , गाँव , मैथ टीचर , पर्सनल लाइफ

Yadavjitendra7.com

राकेश यादव कौन है ?

राकेश यादव एक गणित के अध्यापक है । जो Online और Offline बच्चों को  पढ़ाते हैं । राकेश सर SSC कॉम्पटीसन के लिए Math क्लासेस देते हैं। 

राकेश यादव का जन्म 

Rakesh Yadav Sir का जन्म 24 सितंबर 1971 को हरियाणा के रेबाड़ी मे हुआ । इमके पिता जी पुलिश विवाग के अधिकारी थे जो की अब रिटायर हो चुके हैं । 

राकेश यादव की शिक्षा 

शुरुआती शिक्षा गाँव के प्राइमरी स्कूल मे और आगे सरकारी कॉलेज से प्राप्त की । पढ़ाई पूरी करने के बाद पहली Job दिल्ली Govt Collage मे math teacher बने  

राकेश यादव का परिवार 

राकेश यादव के परिवार मे माँ पापा और एक भाई , दोनों भइयों की शादी हो चुकी है । घर मे सभी लोग बच्चों के साथ प्यार से रहते हैं । 

राकेश यादव सर की पत्नी 

राकेश यादव की पत्नी सीमा यादव  हैं  । जो की हाउस वाइफ हैं । दोनों की एक प्यारी बेटी भी है ।      

राकेश यादव का YouTube

राकेश यादव सर अपने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से और मोबाईल एप के जरिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। 

राकेश यादव की कोचिंग 

राकेश सर अब हजारों लाखों स्टूडेंट्स के दिलों मे राज करते हैं । आज दिल्ली के मुखर्जी नगर मे क्लाससेस लेने वाले  राकेश यादव सर अधिक से अधिक विद्यार्थियों के चाहते बन चुके हैं       

राकेश यादव का App  

– राकेश यादव सर का एजुकेशन ऐप भी है जिससे शहर से दूर गाँव देहात और कस्बों मे रहने वाले छात्रों को भी लाभ मिल सके । ऐप का नाम Career Will App है । 

राकेश यादव सर की कमाई 

राकेश यादव सर की सालाना  कमाई 4 से 5 करोड़ रुपये प्रति बर्ष है ।  उनका खुद का Coaching संस्थान भी है ।