Raju Shrivastav Biography in Hindi

कोमेडियन (हास्य कलाकार) / ऐक्टर  

राजू श्रीवास्तव कौन हैं ? 

राजू श्रीवास्तव  भारतीय कॉमेडियन /  और ऐक्टर थे ।  21/09/2022 को इस महान हस्ती का निधन हो गया है । 

राजू श्रीवास्तव का जन्म 

25 दिसंबर 1963 को राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रमेश चंद्र श्रीवास्तव उनके पिता थे । 

राजू श्रीवास्तव की शादी   

1 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की। दोनों के दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान हैं। 

राजू श्रीवास्तव की बीमारी   

राजू को पिछले महीने शहर के एक व्यायामशाला में कसरत के दौरान दिल का दौरा पड़ा था । उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। 

राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी   

– स्टैंड-अप कॉमेडी में उनकी एंट्री टैलेंट शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से हुई थी। उन्होंने इसे सेकेंड रनर-अप के रूप में पूरा किया। 

राजू श्रीवास्तव का परिवार  

रपिता  मेश चंद्र , माता सरस्वती  , भाई दीपू , पत्नी शिखा , बेटा आयुषमान   , बेटी अंतरा  हैं   

राजू श्रीवास्तव का फिल्मी करियर  

राजू श्रीवास्तव को  राजश्री प्रोडक्शंस की ‘मैंने प्यार किया’ नाम की फिल्म में राजू का एक छोटा सा हिस्सा था। उन्हें बाजीगर, बॉम्बे से गोवा जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में  भी काम किया 

राजू श्रीवास्तव श्रद्धांजलि  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , गीतकार मनोज मुंतशिर और अभिनेता निम्रत कौर सहित अन्य ने राजू को श्रद्धांजलि दी। 

राजू श्रीवास्तव का निधन 

अभिनेता-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सितम्बर 2022 को 58 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया।