Pocket FM क्या है ? | Pocket FM से पैसे कैसे कमाये
यदि आपको लिखने का शौक है तो आप Pocket Fm Novel से हजारों , लाखों रुपये कमा सकते हैं । Pocket Fm App के साथ अपने इस टेलेंट (हुनर) को बहुत उचाई पर ले जाइए ।
Pocket Fm एक ऑडियो बुक प्लेटफॉर्म है। इसमे कहानी या नॉवेल का अधिक सख्या मे अच्छा सग्रह है , जिन्हे पढ़ने के बजाए आप कभी भी कहीं भी सुन सकते हैं। और भरपूर आनंद ले सकते हैं।
पॉकेट एफ़एम एप को भारत में september 2018 को Rohan Nayak, Nishant shreenivas और Prateek Dixit के द्वारा Launch किया गया था।
कहानी , लेख , गीत , रेडियो आदि को आसानी से सुन सकते हैं । लेकिन जब आप एक लेखक हैं तो आपको अलग से अकाउंट बनाना होता है ।
सबसे पहले अपना Mobile Number डालें और otp को सबमिट करें ।
आपसे आपका Gmail Id पूछा जाएगा । Author type मे author को सिलेक्ट करें
इस तरह से आपका अकाउंट बनके तैयार हो जाता है । अब आगे आप कहानी या Novle को Publish कर सकेंगे ।
कहानी या Novle को Publish करने से पहले एक बात का ध्यान रखें । पहले Novle मे कम से कम 1500 Words का होना जरूरी है ।
Pocket fm novel se paise कमाने के लिए Writers benefit Program (WBP) का हिस्सा बनकर ही अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं ।
आपकी कहानी के महीने भर मे 50000 शव्द पूरे हो जाएं । फिर आपके पब्लिश कर देने के बाद Pocket Fm की टीम द्वारा चेक किया जाता है
अगर आपकी कहानी पसंद आती है तो कहानी live कर दी जाएगी और आपको 5000 रु का रिवर्ड गिफ्ट दिया जाएगा ।
और अगर एक महीने मे 70 हजार शव्द लिखते हैं तो आपको 5000+3000= 8000 रु का रिवर्ड दिया जाता है ।