Photo ka background kaise hataye | आसानी से 1 क्लिक मे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें

Photo ka background हटाने के लिए बैसे तो आपको इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाईट या apps मिल जायेगे । लेकिन आज हम बहुत ही अच्छी वेबसाईट Remove bg की बात करने वाले हैं

इस वेब साइट की खास बात ये की ये आपको अच्छी quality मे फोटो का बैकग्राउंड Remove करती है । Remove Bg website बिल्कुल फ्री है ।

Remove bg ऐसी वेबसाईट है जो किसी भी फोटो का 1 क्लिक मे बैकग्राउंड रिमूव करती है और अच्छी Quality की png image बनाती है ।

 Website पर जाने के लिए किसी भी browser मे Remove bg सर्च करे । फिर removebg.com पर क्लिक करके भी सीधे वेबसाईट पर जाएं ।

Upload Image पर क्लिक कर देना है और जिस भी फोटो का बैकग्राउंड remove करना है उस पर क्लिक करके फोटो को Upload कर देंगे ।

Uploading होने के बाद आपके सामने आपका फोटो अब बैकग्राउंड रिमूव हो जाता है । Edit पर क्लिक करके चाहे तो आप कोई और भी बैकग्राउंड सिलेक्ट कर सकते हैं । और Blur भी आसानी से कर सकते हैं ।

अब पूरी तरह से आपका फोटो ready है आप Download पर क्लिक करके 1 क्लिक मे बहुत आसानी से Download कर लीजिए ।