Yadavjitendra7.com
पवन अग्रवाल (Pavan Agrawal) एक प्रसिद्ध भारतीय Blogger और Youtuber हैं । इनकी उम्र (2022 के अनुसार) 40 बर्ष है ।
पवन अग्रवाल का जन्म भारत के मध्य प्रदेश के गाडरवारा शहर में 18 अप्रैल 1982 को हुआ था ।
पवन अग्रवाल ने शुरुआती पढ़ाई गाडरवारा शहर से और बाद मे अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई भोपाल के एक इंस्टिट्यूट (Maulana azad national institute of technology) से प्राप्त की है।
पवन अग्रवाल को सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में TCS (Tata consultancy services) कंपनी में काम मिला था ।
पवन अग्रवाल Deepawali.co.in और अन्य कई हिन्दी और इंग्लिश ब्लॉग के Co Founder हैं
Pavan Agrawal की पत्नी/Wife का नाम Rachna नागल है जो की पेशे से एक यूनिवर्सिटी मे teacher थी । और अब हिन्दी और इंग्लिश ब्लॉग मे काम करती हैं
पवन अग्रवाल दो भाई हैं । छोटा भाई अपने परिवार के साथ UK और पवन जी इंडिया के गुडगाँव मे रचना जी और दो बच्चों के साथ रहते हैं ।
पवन अग्रवाल के यूट्यूब चैनल पर 200 k + subscribers हैं और सबसे बड़ी बात यह है इनके चैनल पर blog, website के reviews भी किये जाते हैं ।
पवन अग्रवाल की कमाई ब्लॉग website और यूट्यूब और अन्य तरीकों से होती है । पवन अग्रवाल की कमाई 50 से 60 लाख प्रति बर्ष होती है ।