भारतीय रेडियो की बेहद खूबसूरत आवाज और प्रसिद्ध कहानीकर
नीलेश मिश्रा एक लोकप्रिय भारतीय पत्रकार, कहानीकार, गायक गीतकार और एक प्रसिद्ध रेडियो जॉकी भी हैं। नीलेश मिश्रा Big FM 92.7 पर शो यादों का इडियट बॉक्स के लिए प्रसिद्ध हैं ।
नीलेश मिश्रा का जन्म 5 मई 1973 मे उत्तराखंड राज्य के शहर नैनीताल मे हुआ है । पिता शिवबालक मिश्रा और माता निर्मला मिश्रा हैं ।
नीलेश मिश्रा ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा बोर्डिंग (स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल) और Intermediate बॉयज़ इंटर कॉलेज, लखनऊ से किया है ।
नीलेश मिश्रा की दो शादी हुई हैं । पहली पत्नी का नाम निधि राजदान और दूसरी पत्नी का नाम यामिनी मिश्रा है ।
पहली शादी साल 2005 में NDTV पत्रकार निधि राजदान से हुई थी। और साल 2007 में दोनों का तलाकनामा हो गया।
तलाक होने के बाद नीलेश जी ने दोबारा यामिनी मिश्रा जी से शादी कर ली अब नीलेश मिश्रा की एक बेटी है । जिसका नाम वैदेही मिश्रा है।
नीलेश मिश्रा की प्यारी बिटिया अपने पापा और दादा जी से बहुत प्यार करती हैं । इसकी उम्र अब 10 बर्ष हो गई है । पढ़ने मे होशियार हैं ।
साल 2012 मे लखनऊ के पास एक गाँव कुनौरा में स्थित एक ग्रामीण समाचार पत्र, गाँव कनेक्शन शुरू किया।
यूट्यूब पर Turn Slow show के जरिए तमाम बड़ी से बड़ी हस्तियों के जीवन से जुड़ी बातों को interview के जरिए विस्तार से जानने को मिलता है ।
नीलेश मिश्रा अपने जीवन मे बेहद खुश हैं और लोगों की मदद कर उन्हे आगे आने मे मदद भी करते हैं ।