मुलायम सिंह यादव के निधन पर जाने 10 रोचक तत्व | Mulayam Singh Yadav Facts
मुलायम सिंह यादव का जन्म उत्तरप्रदेश के जिला इटावा के सैफई मे हुआ था ।
मुलायम सिंह यादव के पिता सुघर सिंह यादव एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे ।
मुलायम सिंह यादव 5 भाई बहन हैं । सबसे बड़े भाई रतन सिंह यादव इसके बाद मुलायम सिंह , अभयराम , शिवपाल , राजपाल और बहन कमला देवी हैं ।
मुलायम सिंह यादव अपने सफल व्यक्तित्व से पहलवान से लेकर भारत रक्षा मंत्री तक का सफर तय किया ।
आज मुलायम सिंह यादव को लोग धरती पुत्र और नेता जी के नाम से जानते हैं ।
नेता जी को अपने राजनीति सफर मे हमेशा ही लोगों का प्यार मिलता रहा । अक्सर लोगों से सुना है मित्रता नेता जी जैसी निभाना चाहिए ।
नेता जी राजनीति मे - 8 बार विधानसभा सदस्य 7 बार लोकसभा के लिए निर्वाचित 3 बार मुखमंत्री 1 बार भारत सरकार के रक्षामंत्री चुने गए ।
मुलायम सिंह यादव का यानी नेता जी 6 दशकों के राजनीति पर राज करने वाले महानायक ने 10/10/2022 को इस दुनियाँ से अलविदा कह दिया ।
मुलायम सिंह यादव जैसा कोई भी दूसरा नहीं हो सकता , और नेता जी की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता । देश के सिपाही को मेरा सलाम । शत शत नमन