महेंद्र सिंह धोनी एक भारतीय Cricketer हैं । भारतीय टीम के कप्तान और 2011 मे विश्वकप विजेता रहे ।
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को भारत के विहार राज्य के रांची शहर मे हुआ है ।
धोनी ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी जवाहर विद्या मंदिर, रांची, झारखंड से की और 12 के आगे की पढ़ाई के लिए इस महान cricketer को समझौता करना पड़ा ।
2001-2003 के दौरान, धोनी पश्चिम बंगाल में दक्षिण-पूर्वी रेलवे के तहत खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर एक टीटीई (यात्रा टिकट परीक्षक) थे।
वर्ष 1998 में (CCL) टीम के लिए चुना गया , 18 साल की उम्र में बिहार की रणजी टीम में चुना गया , धोनी ऐसा खेले की फिर कभी पीछे नहीं देखा । 2012 मे विश्वकप जिताया ।
धोनी ने अपनी सहपाठी साक्षी सिंह रावत से शादी की है । धोनी की प्रेम कहानी को उन के ऊपर बनी फिल्म मे बताया गया है ।
महेंद्र सिंह धोनी की एक प्यारी बेटी है , 6 फरवरी, 2015 को साक्षी ने ज़ीवा नाम की एक बच्ची को जन्म दिया। जो दिखने मे बहुत सुंदर है
कई स्रोतों के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग यूएस $ 103 मिलियन है। रुपयों मे 600 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं ।
धोनी ने सोशल मीडिया पर लाइव मे लोगों को OREO दिखाकर कहा इसे फिर से लॉन्च करे ताकि india Worldcup जीते ।