के जन्मदिवस अवसर पर उनसे जुड़े कुछ जाने अनजाने पहलू !

रोचक बातें

Yadavjitendra7.com

By jitendra             Dec ,24, 2023

मोहम्मद रफ़ी

हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर गायक मोहम्मद रफी 24 Dec को जन्मदिवस मनाया जाता है । और उनके गए गानों को 3 दसक के बाद भी बेहद प्यार दिया जाता है । 

I

रफी साहब के जीवन का एक व्यक्त था जब वो  नाई की दुकान पर काम करते थे । और अपने गाँव के सूफी फकीर के साथ गाने गुनगुनाया करते थे ! 

I

सदी में बहुत से गायक आए बहुत से चले गए जिनकी प्रतिभा लोगों के सामने न आ सकी , मगर उस्ताद मोहम्मद रफी साहव आज भी युवा दिलों के सरताज बने हुए हैं ! 

I

रफी साहव के साले मोहम्मद हमीद ने उनकी प्रतिभा को पहचाना था और गायकी के लिए प्रेरित भी किया था । यहाँ तक की उन्होंने ने ही नौसाद साहव से भी भेट कराया था ! 

I

मोहम्मद रफ़ी  साहव को सबसे पहले  फिल्मी दुनियाँ में ‘हिंदुस्तान के हम हैं, हिंदुस्तान हमारा’ की कुछ लाइने गाने का मौका मिला। 

I

मोहम्मद रफ़ी  साहब की पहली स्टेज परफॉर्मेंस 13 साल की उम्र में हुई, जब उन्हें महान केएल सहगल  के साथ साझा किया था ! 

I

इनकी आवाज जो आज तक दिलों की धड़कने तेज कर जाती है । सुरीली आवाज के नायक ने  साल  1980 में 31 जुलाई को दुनियाँ से अलविदा कह दिया । 

I