मीशो भारत का ही ऑनलाइन Reselling App है। इस एप मे सर्विसेज Bangalore से दी जाती हैं । बेंगलुरु में इसका Head Office है । इसकी Total Funding 500M से भी ज्यादा की है ।
भारतीय Meesho App की स्थापना IIT Dehli Collage से ग्रेजुएट दो छात्रों ने की थी ।
Meesho App के मालिक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं ।
अगर आप भी Online पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको भी थोड़ा समय देना होगा और देखना होगा जो लोग अनलाइन पैसा बना रहे है वो कैसे काम करते हैं
आप कोई ऐसा काम चाहते हैं जिसमे आप बिना किसी इनबेस्टमेंट के घर बैठे पैसा कमाने का जरिया बन जाए । तो Meesho आपके लिए बहुत अच्छा जरिया हो सकता है ।
एक Sellar Account बनाकर meesho के बहुत सारे Product हैं उन्हे Sell करके उन पर बहुत अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं ।
कोई भी व्यक्ति जब आपसे कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहेगा तो आप अपने सेलर Account से उस product को Order कर देंगे । और meesho आपके ग्राहक के पते पर भेज देगा ।
Meesho के Box पर किसी भी तरह की Branding नहीं होती है । वह ग्राहक के घर पर deliver करता है । किसी भी प्रोडक्ट की असल कीमत मे आप अपना मार्जन सेट कर सकते हैं ।
Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो देखता है। तो आपको किसी भी तरह का कोई भी टेंशन नहीं रहेगा । आपको बस ग्राहक तलाशने हैं ।