- जे.k.raज
चलो तुम छोड़ दो मुझको, मैं वापस लौट जाता हूं ।
अभी वफा के रास्ते से आया हूं अब तो किसी के लिए पराया हूं
शायद मेरा जख्म सिल जाए, तुमको नया साथी भी मिल जाए।
तेरा चेहरा और भी खिल जाए, किसी वजूद से मिल जाए ।
मगर जाना इतना तो बतलाओ, तुम किस रास्ते से लाए मुझको इतना तो समझाओ ।
मुझको इस तरह से तोड़ो कि जाते-जाते बिखर जाऊं , भटकने से तो अच्छा है “मैं मर जाऊं” ।
चलो तुम छोड़ दो मुझको चलो तुम छोड़ दो मुझको मैं वापस लौट जाता हूं ।