आज सीखे इन सरल तरीकों से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये ?

आज कल Online Teaching का भी नया ट्रेंड है ।  यदि आप एक किसी को कुछ सिखा सकते हैं तो आप भी एक बेहतर teacher बन सकते हैं ! वीडियो से आप Youtube Chennal के माध्यम से लोगों तक अपनी बात रख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

अगर आप भी लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप के लिए Blogging एक अच्छा माध्यम हैं । जिसे आज हर कोई करना चाहता है और बहुत ज्यादा लोग कर भी रहे हैं। आप भी ब्लॉगिंग कर पैसे कमा सकते हैं ।

Youtube भारत का सबसे बड़ा video plateform है । आज किसी भी समस्या या कोई भी जानकारी लेने के लिए लोग पढ़ने की वजाय सीधा देखना पसंद करते हैं । आप Youtube से भी पैसे कमा सकते हैं ।

अगर किसी के पास कोई Telent है तो वो दूसरे व्यक्ति के लिए काम करे और वो व्यक्ति उसे उसके बदले पैसे दे तो इसे ही Freelanc का नाम दिया गया है।  जो व्यक्ति पैसे लेकर Online सेवा देता है उसे freelancer कहा जाता है । आपभी freelancer बन पैसे कमा सकते हैं ।

वह व्यक्ति जो अपने ज्ञान एवं कला के कारण लोगों को अपनी और आकर्षित या प्रभावित करता है influencer कहलाता है। हर एक product की सेल पर इनको Commission मिलता है तो आप भो यह काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है ।

Flipkart, Amazon जैसी बड़ी से बड़ी कंपनी से Join होकर लोग Affiliate Marketing करके अच्छी कमाई कर रहे हैं जी हाँ आपके लिए भी Affiliate Marketing एक अच्छा और बेहतर , आसान जरिया हो सकता है ।

Share Market यानि शेयर बाजार यह एक ऐसा माध्यम है जहां कंपिनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं जिसमे आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं

अगर आपको Editing आती है तो  फिर आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इस हुनर से आप मनचाहा पैसा काम सकते हैं और वो भी घर बैठे बैठे ।  फोटो और विडिओ Edit करके पैसे कमा सकते हैं ।