भोजपुरी अदाकारा अम्रपाली दुबे से जुड़ी रोचक बातें

जन्म

आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर मे हुआ था ।

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101

प्रसिद्धि

वर्ष (2009 - 2010) में टीवी धारावाहिक "रहना है तेरी पलकों की छावं में" सुमन का किरदार आम्रपाली जी ने निभाया और लोगो को बहुत पसंद आया ।  

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101

राजनीति मे

आम्रपाली दुवे को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिनेश लाल यादव निराहुआ के लिए मतों की अपील करते हुए देखा गया था । 

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101

बनना था डॉक्टर

आम्रपाली दुवे टीवी पर्दा और भोजपुरी सिनेमा मे आने से पहले मुंबई मे डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रहीं थी । 

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101

पहली फिल्म

आम्रपाली दुवे ने दिनेश लाल यादव के साथ पहली फिल्म "निराहुआ हिन्दुस्तानी" मे काम किया और लोगो ने खूब पसंद किया ।

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101

रखती है खुद को फिट

आम्रपाली दुवे अपने आप को फिट रखने के लिए रोजाना जिम और और योग को बहुत महत्व देती हैं । 

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101

नई फिल्म

हाल ही मे आई उनकी नई फिल्म "डोली सजा के रखना" मे खेसारी लाल यादव के साथ नजर आई  इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया सुपर हिट फिल्म बनी ।

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101

दोस्ती है गहरी

आम्रपाली दुवे और काजल राग़वानी दोनों ही भोजपुरी की शानदार एक्ट्रेस हैं और दोनों मे गहरी दोस्ती भी है । 

Pic Creadit - Instagram/aamrapali1101