अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस पर जाने 10 रोचक बातें | Amitabh Bachchan Facts

आज यानि 11 october को एशिया के सुपर स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन  जी का जन्मदिन है ।  जानते हैं उनसे जुड़ी बातें -

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 मे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था। उनके पिताजी मशहूर कवि श्री हरिवंशराय बच्चन जी हैं ।

अमिताभ बच्चन अपने जीवन मे  Airforce में इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उनको फिल्मी जगत का ‘महानायक’ बना दिया।

अपने पिता की तरह अमिताभ लिखने- पढ़ने का शौक भी रखते हैं।  ऐक्टिंग के साथ साथ इनकी बेहद खूबसूरत आवाज के लिए जाना जाता है ।

आज इस आवाज के दीवाने लोगों को शायद ना मालूम हो की संघर्ष के दिनों मे All India Redio ने इनकी आवाज को नापसंद कर दिया था ।

अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन की इंदिरा गांधी से बेहद अच्छी दोस्ती थी । यही कारण था की Amitabh Bachchan और Rajiv Gandhi भी अच्छे दोस्त थे ।

दुनिया भर के बेशुमार प्यार और उनकी काबीलियत के कारण उन्हें ‘सदी का महानायक’ भी कहा जाता है।

अमिताभ बच्चन की ससुराल मध्यप्रदेश के भोपाल शहर मे है । उन्होंने 1973 में जया भादुड़ी से शादी की थी, जिसके बाद वे जया बच्चन बनीं।

2001 में अमिताभ को पद्मभूषण जैसी उपाधि से नवाजा गया था। उनके निवाये गए तमाम किरदारों की झलक एक नई छाप हम सभी के दिलों पर छोड़ती है ।