Airtel Sim Ki Call Details बस 2 मिनट मे बिना OTP के निकालना सीखें ?

इस माध्यम से आप जान सकते हैं किसी साथी का Call आया हो और आप भूल गए हों , एयरटेल Number Call Statement प्राप्त कर अपने साथी का नंबर ढूंढा जा सकता है ।

यह तरीका Prepaid या Postpaid दोनों तरह की Sim मे काम करता है। इसके लिए आपको एक मैसेज भेजना होता है ।

आपको Massage Box मे कोड – (EPREBILL MONTH YourMailId) Type कर देना है ध्यान देना है EPREBILL और महीने का नाम यह दोनों आपको Capital Latter मे टाइप करने हैं

आपको एक mail Id टाइप कर देनी है । आपकी या किसी भी अन्य साथी की हो आप जो भी Mail Id देंगे उसी पर आपकी कॉल details की File भेजी जाएगी ।

आपका कोड आपके मैसेज Box मे type करने के बाद Toll Free Number 121 पर भेज देना है । जैसे ही आपका Massage Airtel Help Center मे प्राप्त होगा ।

बैसे ही आपके बताए गए Mail Id पर आपकी पूरे महीने की Statement/PDF फाइल भेज दी जाएगी ।

कॉल Details वाली Pdf फाइल को खोले के लिए password मांग जाता है।

यह password आपके एयरटेल Number पर Sms के जरिए भेज दिया जाता है।