एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें ? और पैसे कैसे कमाए ।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए जरूरी है ज्यादा से ज्यादा सेल आए ।
घर बैठे सोशल मीडिया के सहारे अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Affiliate Marketing ऐसा प्रोग्राम है जिसमे कोई व्यक्ति किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों को बताता है और बिकवाने का काम करता है तो व्यक्ति को कमीशन मिलता है ।
ऐमज़ान से Affiliate Marketing करने के लिए प्रोडक्ट की Affiliate लिंक बनानी है और लोगों मे शेयर करनी है ।
Affiliate Marketing को आप एक फ्री ब्लॉग बनाकर भी कर सकते हैं ।
यह एक ऐसा काम है जिसे हर कोई कर सकता है । घर के बैठे बहुत आसानी से ।
ना ही आपका समान होता है और ना ही कोई ग्राहक तक पहुँचने की कोई चिंता ।
Affiliate मार्केटिंग को आप facebook whatapp और instagram से लिंक शेयर कर भी कर सकते हैं ।
Affiliate Marketing से कितना कमा सकते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल उतना पैसा । लेकिन आप 0$ से 100$ प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं ।