- जे.k.raज
- जे.k.raज
मसरूफ़ कहीं और हैं, खयालो मे कोइ और है ये कैसी कश्म्कस है, कि निगाहें भी भाव-विभोर हैं
- जे.k.raज
ये जिंदगी के रंगीन नजारे हैं, यहां हर एक रंग मिलकर नया रंग बनाता हैं
- जे.k.raज
लम्हा लम्हा मुझे वीरान किए देता है बस गया मेरे तसव्वुर में ये चेहरा किस का !
- जे.k.raज
यूं तो जिंदगी मुस्कुराहटें, भी ‘’बेहिसाब’’ ही देती है , अक्सर लोग हिसाब, ही गमों का रखते हैं ! ये और बात है ।
- जे.k.raज
छुपा छुपा सा फिरा दर्द मुस्कुराहट में, जो साथ थे उन्हें पहचान में नहीं आया, ये और बात है ।
- जे.k.raज
आते आते इश्क़ करने का हुनर आ जाएगा , रफ़्ता-रफ़्ता ज़िंदगी आसान होती जाएगी !!
- जे.k.raज
एक छोटी सी हसरत है,इस दिल-ए-नादान की, कोई चाह ले इस कदर कि खुद पर गुमान हो जाए ।
- जे.k.raज
तुमसे महक जाते हैं तमाम ख्याल मेरे , मेरे ज़हन में रहने वाला हसीन सवाल हो तुम…