वो अपनी आखों मे | Wo Apni Ankhon Main By Goonj Chand
तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे | Teri Awargi Ko By Goonj Chand
तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे
फुर्सत में बिताये तेरे कुछ लम्हो को हम पूरी ज़िन्दगी समझ बैठे ,
तेरी तो आदत थी शायद हर किसी पे मर मिटने की
क्यों की तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे।
पर तेरे इंकार न करने को भी हम इकरार समझ बैठे
तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे
तूने तो सुन कर भी अनसुने कर दिए मेरे अलफ़ाज़
और हम थे की तेरे अनसुने जज्बात भी समझ बैठे
तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे
लो बना ही डाला मैंने खुद को एक सख्त पत्थर की तरह
कियोकी तुम जो मुझे रेत् का अम्बार थे समझ बैठे
तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे
फुर्सत में बिताये तेरे कुछ लम्हो को हम पूरी ज़िन्दगी समझ बैठे
क्यों की तेरी आवारगी को हम तेरी सादगी समझ बैठे।
अक्सर लोग बदल जाते हैं | Aksar Log Badal Jate Hain By Goonj Chand
आखिरी मुहब्बत | Aakhiri Mohabbat Goonj Chand Poetry
मैं तो तेरी आखिरी महोब्बत होना चाहती हूँ
प्यार वो नहीं जो दो दिन के कसमे वादे करके तीसरे दिन ही टूट जाता है
प्यार तो वो है जो सात फेरो मैं बंध कर माँग के सिन्दूर तक साथ जाता हैं
मैं भी तेरी जिंदगी मैं तेरी अर्धांगिनी बनकर आना चाहती हूँ ।
पहली महोब्बत को मैंने अकसर बिस्तर पर दम तोड़ते देखा है
और आखिरी महोब्बत मै मैंने मुर्दे को ज़िंदा होते देखा है
राधा और मीरा सा प्यार नहीं मैं तो तेरी रुकमणी होना चाहती हूँ ।
इतनी आसानी से | Itni Asani Se Goonj Chand Poetry
छुपा भी नहीं सकता दिखा भी नहीं सकता
है कितना दर्द तुझे, तू ककिसी को बता भी नहीं सकता !
हर मोड़ पर टकराएंगी तुझसे यादे मेरी
इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता ।
छुपा भी नहीं सकता दिखा भी नहीं सकता !
जा ढूंढ ले मिल जाएँगी बहुत सी परिया तुझे
पर मेरी जैसी तो तू कभी पा नहीं सकता ।
और दीवार बनकर इस तरह तेरे रास्ते मैं हु
के मेरे बिना तो तू अपनी मंजिल तक भी जा नहीं सकता
और इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता
दूर हु पर जुदा नहीं ये बात समझले तू
मेरे आलावा तेरी जिंदगी मैं कोई आ भी नहीं सकता ।
और जिस्म क्या है तेरी रूह तक को छुआ मैंने
तुझको कोई दूसरा हाथ लगा भी नहीं सकता
और इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता
करले कोशिस भूलने की अगर भूल सकता है तो
पर अपनी जिंदगी से तू अपना वजूद मिटा भी नहीं सकता।
ये बात सच है पूरी तरह ये भी जानता है तू
के मेरे सिवा तेरा साथ कोई निभा भी सकता
और इतनी आसानी से तो तू मुझे भुला भी नहीं सकता
छुपा भी नहीं सकता दिखा भी नहीं सकता
है कितना दर्द तुझे तू किसी को बता भी नहीं सकता !!
अन्य भी पढ़ें – Goonj Chand Poetry Lyrics
- 15+ Ek Tarfa Mohabbat Shayari In Hindi
- Top 15+ Swastika Rajput Shayari In Hindi | प्यार मुहब्बत की प्यारी शायरी
- Top 10+ Nidhi Narwal Poetry In Hindi | निधि नरवाल शायरी
- Lekhak Rang Shayari Lyrics in Hindi | मेरे महबूब की शादी है शायरी
- टॉप 10+ Rahul Aashiqui Wala Shayari Download | राहुल आशिक़ी वाला शायरी , एक तरफा प्यार वाली शायरी
FAQ | Goonj Chand Poetry Lyrics
Q 1. Goonj Chand का असली नाम क्या है?
Ans- गूंज चांद ।
Q 2. Goonj Chand की उम्र कितनी है?
Ans- 30 बर्ष ।
Q 3. Goonj Chand के इंस्टाग्राम पेज का नाम ?
Ans- goonj.chand777
Q 4. Goonj Chand की आवाज कैसी है?
Ans- Goonj Chand की आवाज मे बहुत दर्द है । इनकी हर एक पोइट्री सबसे अलग होती है ।
अंतिम शव्द – Goonj Chand Poetry Lyrics
मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा यह लेख “ Goonj Chand Poetry Lyrics ” पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश है की पाठकों को संबंधित विषय में पूरी जानकारी और अच्छी पोइट्री वाली Goonj Chand की बेहतरीन शायरी प्रदान कर सकें ।
आखिर तक जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
4 thoughts on “टॉप 05+ Goonj Chand Poetry Lyrics | गूंज चांद की शायरी आखिरी मुहब्बत , वो अपनी आखों मे , अक्सर लोग बदल जाते हैं ।”