फ्री मे Blogकैसे बनाया जाता है ? और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं ?
Blog (ब्लॉग) अंग्रेजी के 4 शब्दों से मिलकर बना है B+Log जिसमे B का अर्थ होता है web यानी Internet और Log का मतलब होता Record तो Blog = Online Record होता है ।
ब्लॉगिंग का मतलब होता है अपनी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करना
लिखकर जानकारी को लोगों तक पहुचाना और ब्लॉग पर काम करने को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है ।
Blog पर एडवर्टाइज देखने को मिलते हैं यह एडवर्टाइज गूगल के द्वारा दिखाये जाते हैं और एक ब्लॉग पर पैसा कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस सबसे अच्छा तरीका है
वैसे तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को बनाने के लिए डोमेन नेम और होस्टिंग की जरूरत होती है
लेकिन Blogger का उपयोग कर एक फ्री ब्लॉग बनाया जा सकता है ।
अगर आप चाहें तो डोमेन नेम ले सकते हैं नहीं तो आपकी वेबसाइट के Url मे blogspot.com का डोमेन ब्लॉगर खुद ही आपको देता है ।
अपने ब्लॉग को अच्छा दिखाने के लिए आपको एकअच्छी सी Theme सेट करनी होती है । और उस Theme को अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करना होता है ।
Background image, Main colour theme, Font, Page Text, Gadgets आदि सभी आप अपने हिसाव से चुन सकते हैं ।
जब आपके ब्लॉग पर 25 से 30 आर्टिकल पोस्ट हो जाते हैं । तब आपका Blog कमाई करने के लिए तैयार हो जाता है । इसके लिए blog को Adsence से लिंक करना पड़ता है ।
1 से 2 दिन मे Adsence मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर Ads आने शुरू हो जाते हैं । और आपकी Earning शुरू हो जाती है ।